मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 9वीं-11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम, कोरोना के चलते लिया फैसला

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 9वीं और 11वीं  की परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही छात्र अपना स्कोर कार्ड भी वेबसाइट पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।


कोविड-19 के चलते लिया फैसला
मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों कक्षाओं के परिणाम हाल ही में लांच हुई नई वेबसाइट, vimarsh.mp.gov.in पर सोमवार को ही जारी किए है। इस के लिए विभाग ने सभी स्कूलों से 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम अपलोड करने का कहा था जिससे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बिना किसी परेशानी के घर से बाहर निकले आसानी से चेक कर सकें। कोविड –19 के बढ़ते प्रसार और इसकी रोकथाम के लिए विभाग ने सरकार के प्रयासों को देखते हुए यह निर्णय लिया था।


ऐसे करें चेक रिजल्ट 



  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाएं। 

  • यहां होमपेज पर 9वीं- 11वीं के परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

  • अब दिए गए ऑप्शंस में से अपने जिले, ब्लॉक, स्कूल और क्लास को सिलेक्ट करें।

  • उसके बाद डिटेल्स सबमिट करने पर अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे।