विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ईचागढ़ में चुनाव होगी। चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अाज से ईचागढ़ विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। ईचागढ़ विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को बनाया गया है। चुनाव संबंधित मामलों को निपटाने के लिए सात कोषांगों का गठन किया गया है, इसमें लगभग 15 अधिकारी एवं 30 कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल के सभी जगहों पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी होगी। अनुमंडल क्षेत्र के आस पास वाहनों को अनावश्यक रूप से घुसने से रोकने के लिए बांस का बैरियर लगाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्धारित समय में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक ही नामांकन होगा। नाम निर्देशन विधि व्यवस्था सुविधा पोर्टल निर्वाचन मीडिया आदि कोषांग का गठन किया गया है।
नामांकन प्रक्रिया एवं पर्चा की बिक्री 16 से 25 नवंबर तक प्रतिदिन कार्य दिवस पर जारी रहेगा। नामांकन पत्र की जांच 26 नवंबर तक, नाम वापसी 28 नवंबर तक होगा। ईचागढ़ में 12 दिसंबर को वोटिंग होगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान के लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
नामांकन पत्र की जांच 26 तक, नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 नवंबर
चांडिल अनुमंडल में नामांकन को लेकर तैयारी।
डीसी व एसएसपी ने किया पटमदा के कलस्टरों का निरीक्षण
पटमदा| िधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल, सीनियर एसपी अनूप बिरथरे , डीएसपी विजय कुमार महतो, सीओ रंजीत लोहरा व थाना प्रभारी राजेश कुमार ने प्रखंड अंतर्गत बंगाल सीमावर्ती गांव जोड़सा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनाए गए कलस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने स्कूल परिसर में पोलिंग पार्टियां के लिए अस्थायी रूप से बनाये जा रहे शौचालय, बिजली, पेयजल व सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिंदुओं की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा कर्मी के जवान व पोलिंग पार्टी ठहरने के लिए यहां उत्तम जगह हैं।
ग्रामीणों से पूछने पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने ग्रामीणों को वोटिंग का टाइम बताया कहा - इस बार सुबह 7 बजे तीन बजे तक ही मतदान कर सकते हैं। डीसी ने स्कूलों में बच्चों से पठन पाठन की जानकारी ली। टीम ने पटमदा के गोबर घुसी हाईस्कूल व बोड़ाम के हलुदबनी पिकेट का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण करते डीसी व एसएसपी।
एक नजर ईचागढ़ के वोटरों पर
ईचागढ़ विधानसभा
सरायकेला विधानसभा
वोटरों की संख्या -2,58, 955
ईचागढ़ विधानसभा में नामांकन अाज से एसडीओ ने किया सात कोषांगों का गठन